तिहाड़ जेल में कौन-कौन से आतंकी बंद रहे?

(Photos Credit: Getty)

इन दिनों एक आतंकी काफी चर्चा में है. तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है.

तहव्वुर राणा 2008 में हुए मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. मुंबई अटैक में राणा का बड़ा हाथ था.

तहव्वुर राणा को 2009 में अमेरिका में पकड़ लिया गया था. अमेरिका से तहव्वुर राणा को भारत लाने में कई साल लग गए.

कहा जा रहा है कि तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल में रखा गया है. तिहाड़ जेल भारत की सबसे बड़ी जेल है.

तहव्वुर राणा से पहले तिहाड़ जेल में कौन कौन-से आतंकी बंद रह चुके हैं? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. अफजल गुरु 2001 संसद हमले में शामिल था. 2013 में उसे इसी जेल में फांसी भी दी गई थी.

2. मकबूल भट्ट ने कश्मीर में कत्लेआम किया और देश के खिलाफ जंग छेड़ी थी. मकबूल को इसी जेल में बंद किया था. बाद में उसे फांसी हुई थी.

3. यासीन भटकल मुंबई हमले का दोषी है और इंडियन मुजाहिदीन का को-फाउंडर है. भटकल भी इसी जेल में बंद है.

4. मुंबई में एक समय अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था. तब मुंबई में छोटा राजन का सिक्का चलता था. छोटा राजन भी इसी जेल में बंद है.

5. जगत सिंह हवारा और परमजीत सिंह भियोरा दोनों खालिस्तानी आतंकी हैं. ये दोनों भी तिहाड़ जेल में बंद हैं.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.