भारत में इस जगह सबसे पहले उगता है सूरज

Images Credit: Meta AI

दुनिया में सबसे पहले सूरज किरिबाती द्वीप समूह के मिलेनियम आइलैंड पर दिखता है. इसे कैरोलिन आईलैंड भी कहा जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूरज कहां उगता है? सबसे पहले सूर्य की रोशनी कहां धरती से टकराती हैं? चलिए आपको बताते हैं.

भारत में सबसे पहले सूरज की किरणें अरुणाचल प्रदेश के डोंग घाटी में धरती को छूती हैं.

डोंग घाटी में एक गांव है, जिसका नाम डोंग है. इसी गांव में सबसे पहले सूरज दिखता है.

डोंग गांव में रात 3 बजे से ही सूरज की किरणें दिखाई देने लगती हैं. इस गांव में उस समय ही सुबह हो जाती है.

यह गांव भारत-चीन और म्यांमार के ट्राई-जंक्शन पर स्थित है. इस गांव को भारत का पहला गांव भी कहा जाता है.

डोंग गांव में दिन का प्रकाश करीब 12 घंटे का होता है. जबकि देश के दूसरे हिस्सों में 4 बजे शाम होती है, तो इस गांव में रात हो जाती है.

डोंग गांव प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है. यह करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह लोहित और सती नदियों के संगम पर स्थित है. इस गांव की जनसंख्या सिर्फ 35 है.

साल 1999 से पहले माना जाता था कि भारत में सबसे पहले सूरज अंडमान के कच्छल द्वीप पर दिखता है. लेकिन बाद में सच्चाई सामने आई.