व्हिस्की या वोदका, क्या पीना है ज्यादा ठीक 

(Photos Credit: Meta AI

हम सब जानते हैं कि शराब पीना हानिकारक हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग बड़ी संख्या में शराब पीते हैं.

कोई बीयर, रम तो कोई व्हिस्की-वोदका पीता है. इन सब अलग-अलग एल्कोहल के बारे में सबकी राय भी अलग- अलग होती है.  

व्हिस्की और वोदका की बात करें तो लोग अक्सर तर्क देते हैं कि व्हिस्की से बेहतर वोदका पीना होता है क्योंकि यह कम नुकसान करती है. 

अब सवाल है कि क्या वोदका वाकई व्हिस्की से बेहतर है. व्हिस्की और वोदका दोनों में 40% से ज्यादा एल्कोहल होता है. 

लेकिन वोदका में कंजेनर्स यानी बायप्रोडक्ट्स कम होते हैं. इसलिए इससे हैंगओवर कम होता है. 

वोदका में व्हिस्की से कम कैलोरी होती है और इसमें एडिटिव्स भी कम होते हैं. इसलिए इसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. 

वोदका में व्हिस्की की तुलना में कम शुगर लेवल होता है और इसका आपकी मेटाबोलिक हेल्थ पर असर पड़ता है.

व्हिस्की से कॉलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है जबकि वोदका को इस मामले में न्यूट्रल मानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि हेल्थ पर वोदका का असर नहीं होता है. 

व्हिस्की हो या वोदका, अच्छा यही है कि आप कम से कम सेवन करें क्योंकि सेहत से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं.