शिलाजीत को किसने खोज निकाला था

(Photos credit: Freepik/Getty)

शिलाजीत हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसे शारीरिक ताकत बढ़ाने के लिए खाया जाता है.

शिलाजीत को लेकर हमारे दिमाग में कई सवाल भी आते हैं. इन्हीं सवालों में से एक है आखिर इसकी खोज की किसने.

आइए जानते हैं शिलाजीत खोज किसने की है और यह जड़ीबूटी भारत के लोगों तक कैसे पहुंची.

एक रिपोर्ट के मुताबिक शिलाजीत की खोज भारत में हुई थी. उसके बाद ही ये दूसरे देशों में पहुंचा.

शिलाजीत की खोज पहाड़ों पर रहने वाली जनजातियों ने की थी. ये जनजातियां दवाओं और खाने की तलाश में पहाड़ों पर जाती थीं.

पहाड़ों पर रहने वाली जनजातियों ने पहले शिलाजीत को पहचाना फिर इसकी खूबियों को समझा. तब जाकर इसकी खूबियां लोगों तक पहुंचीं.

शिलाजीत को पहाड़ों की चट्टानों से ही निकाला जाता है. लेकिन इसकी पहचान इसके एक्सपर्ट ही कर पाते हैं.

शिलाजीत को हिमालय के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान की पहाड़ियों से निकाला जाता है.

नोट- यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.