आर्मी में किसका वेतन सबसे ज्यादा होता है?

(Photos Credit: Getty/AI)

भारत में देशभक्ति का जज्बा हर व्यक्ति में होता है. बहुत सारे नौजवान इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखते हैं.

कई युवा बड़ी मेहनत से आर्मी में जाने की तैयारी करते हैं. आर्मी में रैंक के हिसाब से सैलरी मिलती है.

इंडियन आर्मी में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. इंडियन आर्मी में सिपाही का पद सबसे छोटा होता है. सिपाही को हर महीने 25-30 हजार सैलरी मिलती है.

2. आर्मी में लेफ्टिनेंट एक अफसर होता है. लेफ्टिनेंट का का वेतन 56 हजार से 1.77 लाख रुपए तक होता है. 

3. लेफ्टिनेंट कर्नल की सैलरी 1.21 लाख से 2.12 लाख के बीच में होती है. इसके अलावा अलाउंस अलग से मिलता है.

4. कर्नल की सैलरी और ज्यादा होती है. कर्नल का वेतन 1.30 लाख से लेकर 2.15 लाख रुपए होता है.

5. ब्रिगेडियर कर्नल से बड़ी पोस्ट होती है. ब्रिगेडियर की सैलरी  1.39 लाख रुपए से 2.17 लाख के स्केल पर होती है.

6. मेजर जनरल का सैलरी लेवल अधिक होता है. इनकी सैलरी 1.44 लाख से लेकर 2.18 लाख रुपए तक होती है.

7. आर्मी में इससे भी आगे कई पोस्ट होती है लेकिन सबसे ज्यादा सैलरी आर्मी चीफ स्टाफ को मिलती है. आर्मी चीफ स्टाफ का वेतन 2.50 लाख रुपए महीना होता है.