(Photo Credit: Getty)
प्राइवेट जेट आराम की यात्रा के साथ ही अमीर और शक्तिशाली लोगों के लिए स्टेटस सिंबल का भी काम करता हैं.
इनमें से कुछ जेट इतने महंगे हैं कि उनकी कीमत कुछ देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है.
दुनिया के शानदार और महंगे जेट प्लेन का मालिक होना मामूली बात नहीं है. आइए जानते है दुनिया के सबसे महंगे जेट के मालिक के बारे में.
दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट एयरबस A380 सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल के पास है. इसकी कीमत 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है.
सउदी प्रिंस ने इस जहाज को 300 मिलियन डॉलर में खरीदा था. इसकी डेकोरेशन पर उन्होंने 200 मिलियन डॉलर खर्च किए.
एयरबस A380 में 550 मीटर स्क्वायर में कॉन्सर्ट हॉल, टर्किश बाथ, गैराज, अस्तबल संग प्रिंस का सिंहासन ही नहीं, बल्कि ऐसा प्रेयर रूम है जो हर दिशा से मक्का की तरफ ही घूमता है.
एयरबस A380 में एक लग्जरी मीटिंग हाल भी है. इसमें प्रिंस अलवलीद बिन तलाल का ऑफिस भी बना हुआ है.
10 से अधिक सीटों वाले इस विमान में मनोरंजन स्टेडियम भी हैं. इस विशाल जेट में राजकुमार लक्जरी कारों, घोड़े और ऊंट के साथ-साथ यात्रा कर सकते हैं.
यह जेट अधिकतम 1,050 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ सकता है. यह बिना रुके 15,700 किलोमीटर की दूरी तय कर रियाद से न्यूयॉर्क पहुंच सकता है.
दुनिया का दूसरा सबसे महंगा प्राइवेट जेट रूसी अरबपति अलीशेर उस्मानोव के पास है. इसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है.
यह एयरबस A340-300 रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के पर्सनल एयरक्राफ्ट को भी मात देता है. इसमें चमड़े की शानदार कुर्सियां, डाइनिंग रूम, बाथरूम और स्लीपिंग क्वार्टर भी हैं.