(Photos Credit: Getty/AI)
भारत में अंग्रेजों ने सैकड़ों साल राज किया. उसके पहले देश में मुगलों का राज हुआ करता था.
अकबर से लेकर औरंगजेब में कई मुगल शासक हुए. शाहजहां और जहांगीर भी मुगल शासक के बड़े राजाओं में रहे.
मुगल हमेशा से भारत में नहीं थे. भारत से मुगल फरगाना में शासन करते थे. तैमूर और जंगेज उनके पूर्वज थे.
कहा जाता है कि राणा सांगा ने बाबर को भारत आने का न्यौता दिया था. कुछ लोग इसे झुठलाते हैं.
आखिर बाबर को भारत किसने बुलाया था? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. बाबर फरगाना का शासक था. समरकंद में बाबर की हार हुई. बाबर किसी दूसरी जगह पर साम्राज्य स्थापित करना चाहता था.
2. भारत की समृद्धि देखकर बाबर ने भारत में शासन करने का सपना देखा. इसके लिए बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा से संपर्क किया.
3. बाबर इब्राहिम लोदी को हराना चाहता थे. इसके लिए उसने राणा सांगा से मदद मांगी थी. राणा सांगा ने बाबर की मदद करने से इंकार कर दिया.
4. 1526 ईस्वी में पानीपत का पहला युद्ध हुआ. बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच हुए इस युद्ध में बाबर की जीत हुई.
5. 1527 ईस्वी में खानवा में महाराणा सांगा और बाबर के बीच युद्ध हुआ. इस युद्ध में बाबर की जीत हुई.
6. बाबर को राणा सांगा ने नहीं दिल्ली सल्तनत के कुछ प्रमुख लोगों ने न्योता दिया था. बाद में बाबर ने दिल्ली में मुगल वंश की स्थापना की.
नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.