Images Credit: PTI/Twitter
संसद परिसर में धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए. उनके माथे पर चोट आई है.
प्रताप सारंगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वो ओडिशा के बालासोर से सांसद हैं. चलिए उनके बारे में बताते हैं.
सारंगी पहली बार साल 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन उनको हार का सामना करना पड़ा था.
साल 2019 लोकसभा चुनाव में सारंगी को जीत मिली और उनको मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया था.
साल 2024 में सारंगी बालासोर से फिर से सांसद चुने गए हैं. वो 69 साल के हैं और जल संसाधन समिति के सदस्य हैं.
प्रताप सारंगी साल 2004 में नीलागिरी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वो साल 2009 में भी विधायक रह चुके हैं.
प्रताप सारंगी ने बालासोर और मयूरभंज के आदिवासी इलाकों में कई स्कूल बनवाए हैं.
बीजेपी सांसद सादगी भरा जिंदगी जीते हैं. वो पहली बार लोकसभा चुनाव में प्रचार की अनोखी शैली की वजह से चर्चा में आए थे.
साल 2019 आम चुनाव में सारंगी ने अरबपति उम्मीदवार के खिलाफ साइकिल से प्रचार किया था. इस चुनाव में सारंगी को जीत मिली थी.