पूर्व एयरएशिया पायलट गौरव तनेजा, देश के सभी पॉपुलर यूट्यूबर में से एक हैं.
अब ये अपनी इनकम को लेकर सुर्खियों में हैं.
हाल ही में गौरव तनेजा ने दावा किया है कि वह एयरएशिया के सीईओ से ज्यादा कमाते हैं.
गौरव को एयरएशिया कंपनी ने 2020 में निकाल दिया था.
गौरव तनेजा एक प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर और एक एविएटर हैं.
उनकी बीवी पायलट रितु राठी तनेजा भी पॉपुलर इन्फ्लुएंसर हैं.
अब गौरव तनेजा दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई भी कर रहे हैं.
साल 2020 में, गौरव तनेजा को एयरएशिया ने निकाल दिया था. यहां वे पायलट के रूप में काम करते थे.
अब गौरव देश में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूट्यूबर्स में से एक हैं.
दिसंबर 2017 में गौरव ने अपना यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट शुरू किया था, आज इसके 8 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
फ्लाइंग बीस्ट से पहले उन्होंने अपना फिटनेस यूट्यूब चैनल फिटमसल टीवी लॉन्च किया था.
नवंबर 2016 में लॉन्च हुए फिटमसल के लगभग 3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
गौरव ने जुलाई 2020 में अपना तीसरा यूट्यूब चैनल रसभरी के पापा लॉन्च किया था. इसके चैनल पर भी 1.25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.