इस IPS ने रोशन की इस बुजुर्ग महिला की जिंदगी

Photos: Instagram/IPS Anukriti Sharma

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर की सहायक पुलिस अधीक्षक IPS अनुकृति शर्मा की ने एक मिसाल पेश की है. 

आईपीएस शर्मा ने जिले के अगौता इलाके में रहने वाली 70 वर्षीया विधवा महिला नूरजहां के घर में रोशनी पहुंचाई है जिसके बाद उनकी सब तरफ तारीफ हो रही है. 

राजस्थान की रहने वाली शर्मा ने IISER, कोलकाता से ग्रेजुएशन की है और आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका की राइस यूनिवर्सिटी चली गईं. 

अमेरिका में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा देने का मन बना लिया था. बाद में जब व वतन लौटीं तो उन्होंने UPSC की परीक्षा की तैयारी शुरू की.

हालांकि, अपनी मंजिल पाने का उनका सफर आसान नहीं था. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया था लेकिन मेंस नहीं कर पाई. दूसरे प्रयास में उनका प्रीलिम्स भी नहीं निकला. 

लेकिन हार मानने की बजाय उन्होंने तीसरी बार प्रयास किया और आईआरएस के पद के लिए चुनी गईं. हालांकि, उन्होंने अपने चौथे अटेंप्ट में ऑल इंडिया 138वीं रैंक हासिल की और आईपीएस ऑफिसर बन गईं.

बताया जाता है कि उनके पति ने उनकी तैयारी में उनका बहुत साथ दिया. अनुकृति के पति ने न सिर्फ उन्हें पढ़ाया बल्कि इमोशनल लेवल पर भी सपोर्ट किया. 

अनुकृति के सफर में उनके पति ने उनकी ट्यूटर की भूमिका अदा की. उन्होंने अनुकृति को उनके सपने को हासिल करने में मदद की. 

अनुकृति ने बताया था कि उनके पति उनके सबसे अच्छे दोस्त की तरह थे. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पति को देती हैं.

ड्यूटी जॉइन करने के बाद से अनुकृति लगातार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही हैं.

पर्सनल लाइफ में अनुकृति को डांस करना बेहद पसंद है.