अर्जेंटीना की जीत के हीरो जूलियन अलवारेज को जानिए 

फीफा वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में जूलियन अलवारेज का दूसरा और मैच का तीसरा गोल सालों तक याद रखे जाने लायक है

जीत के हीरो रहे जूलियन अलवारेज का नाम अब इस प्रदर्शन के बाद लोगों की जुबान पर है

मैच के बाद जूलियन और मेसी की यह फोटो इंटरनेट पर वायरल है. जूलियन उस वक्त 12 साल के थे और मेसी के फैंस के रूप में फोटो क्लिक करा रहे थे

जूलियन का निक नेम स्पाइडर है

अक्टूबर 2016 में रिवर पूल से जुड़ने से पहले जूलियन एटलेटिको कैलचिन की तरफ से खेलते थे

अर्जेंटीना नेशनल टीम की तरफ से जूलियन ने जून 2021 में चिली के खिलाफ डेब्यू किया था

अर्जेंटीना टीम में जूलियन फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं

जूलियन ने मार्च 2022 में इक्वाडोर के खिलाफ अपना पहला गोल किया 

इसी साल 22वें जन्मदिन पर जूलियन को बड़ा तोहफा तब मिला जब मैनचेस्टर सिटी ने उन्हें अपनी टीम के लिए चुना