(Photos Credit: PTI)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका पर 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने.
भले अफ्रीका यह मैच बुरी तरह से हार गई हो लेकिन टीम की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया.
बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने आई लौरा ने अफ्रीका के लिए 122 रनों की दमदार पारी खेली.
वह एक ही साल में टेस्ट, वनडे और टी20 यानी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
लौरा अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.
अब तक के करियर में लौरा ने 8 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं.
लौरा को क्रिकेट के अलावा गोल्फ खेलना और वाटर सर्फिंग पसंद है.