कौन हैं भगवान कल्कि, जो लेंगे कलयुग में अवतार!

धर्म ग्रंथों में भगवान विष्णु के 24 अवतार बताए गए हैं, जिसमें से विष्णु जी का 'कल्कि अवतार' होना बाकी है.

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब कलयुग में पाप अपने चरम पर होगा, तब भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि दुष्टों के नरसंहार के लिए अवतरित होंगे.  

सनातन धर्म के अनुसार अर्धम को खत्म करने और सतयुग के पुनरुत्थान के लिए ये अवतार होगा.

कल्कि अवतार लेकर भगवान धरती से पापियों का नाश करेंगे और फिर धर्म का राज होगा  

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कलयुग 4 लाख 32 हजार वर्षों का है, जिसका अभी प्रथम चरण चल रहा है.

पुराणों के अनुसार जब कलयुग का अंतिम चरण शुरू होगा, तब भगवान विष्णु कल्कि रूप में अवतार लेंगे.

पुराण के अनुसार भगवान विष्णु का कल्कि अवतार संभल गांव में होगा, जो कि उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद के पास स्थित है.

अग्नि पुराण के 16वें अध्याय में कल्कि अवतार का चित्रण तीर-कमान धारण किए हुए एक घुड़सवार के रूप में किया गया है. इसमें भगवान कल्कि के घोड़े का नाम देवदत्त बताया गया है.