कौन है मोनू मानेसर, जिसके नाम पर जल उठा नूंह
मेवात बृज मंडल यात्रा पर पत्थरबाजी के बाद हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़क गई. हिंसा की खबरों के बीच मोनू मानेसर का नाम गूंज रहा है.
-------------------------------------
-------------------------------------
मोनू ने वीडियो जारी कर ऐलान किया था कि वो भी इस यात्रा में शामिल होगा, तभी से इसको लेकर इलाके में तनाव का माहौल था.
-------------------------------------
ये वही मोनू मानेसर है जिसका नाम साल 2023 के फरवरी में जुनैद और नासिर की हत्या करने के मामले में सामने आया था.
-------------------------------------
मोनू मानेसर गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है. मोनू का असली नाम मोहित यादव है, वो खुद को गौरक्षक बताता है.
साल 2011 में बजरंग दल से जुड़ने वाला मोनू आज बजरंग दल प्रांत गोरक्षक प्रमुख है.
-------------------------------------
मोनू लगभग 8 साल से गोतस्करों को पकड़ने का काम कर रहा है. साल 2019 में गोतस्करों को पकड़ते वक्त मोनू को गोली भी लग गई थी.
-------------------------------------
वह 2015 में गाय संरक्षण कानून लागू होने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा गठित जिला गाय संरक्षण टास्क फोर्स के सदस्य भी था.
-------------------------------------
मोनू मानेसर के यूट्यूब और फेसबुक पर हज़ारों फॉलोअर हैं, और वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों और कारों के साथ तस्वीरें पोस्ट करता है.
-------------------------------------
Related Stories
सेना प्रमुखों से PM मोदी ने क्या कहा?
भारतीय सेना पाकिस्तान से कितनी ताकतवर
अकेलापन महसूस होता है? ये उपाय है कारगर
दुनिया में सेना पर खर्च में भारत की कितनी हिस्सेदारी