ताजमहल की जमीन का मालिक कौन है?

(Photos Credit: Getty)

दुनिया के 7 अजूबों की बात आती है तो भारत का ताजमहल का जिक्र जरूर होता है. ताजमहल दुनिया की सबसे सुंदर इमारतों में से एक है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में बना ताजमहल की आज पूरी दुनिया में अलग पहचान है. आगरा को ताज नगरी के नाम से जाना जाता है.

ताजमहल का दीदार करने के लिए भारत ही नहीं दुनिया भर से लोग देखने के लिए आते हैं. ताज महल देखने वालों का जमावड़ा लगा ही रहता है.

ताजमहल का दीदार करने के लिए भारत ही नहीं दुनिया भर से लोग देखने के लिए आते हैं. ताज महल देखने वालों का जमावड़ा लगा ही रहता है.

ताजमहल किसकी जमीन पर बना हुआ है? आइए इस बार में जानते हैं.

1. ताजमहल को बनाने में लगभग 20 साल का समय लगा. ताजमहल लगभग 60 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है.

2. ताजमहल की जमीन आमेर के कछवाहों की थी. शाहजहां ने उनसे ये जमीन खरीदी और उनको बदले में 4 हवेलियां दी.

3. कहा ये भी जाता है कि शाहजहां ने जमीन हड़पकर इस पर ताजमहल बनवाया था. ये जमीन जयपुर के राजा-महाराजाओं की थी.

4. दावा किया जाता है कि जिस जमीन पर ताजमहल बना है, वहां एक मंदिर भी हुआ करता था. मंदिर को तोड़कर ताजमहल बनाया गया.

5. इस खूबसूरत इमारत का नाम पहले ताजमहल नहीं थी. शुरू में इसे रऊजा-ए-मुनव्वरा के नाम से जाना जाता था.

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नही करता है.