(Photo Credit: Jahnavi Das/ Official and PTI)
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पिछले दो सालों से गांव-गांव जाकर बैठकें कर रहे हैं. वह 2 अक्टूबर 2024 को जन सुराज को राजनीतिक पार्टी के रूप में घोषित करने जा रहे हैं.
इन दिनों प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आइए जानते हैं कौन हैं जाह्नवी दास और कैसे हुई थी इनकी प्रशांत किशोर से मुलाकात.
25 अगस्त को पटना में महिला संवाद का आयोजन किया गया था. प्रशांत किशोर की पत्नी जाह्नवी दास किसी सम्मेलन का हिस्सा नहीं बनती हैं लेकिन उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया.
प्रशांत किशोर पांडे उर्फ प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने पहली बार जन सुराज महिला सम्मेलन में अपनी पत्नी जाह्नवी का सार्वजनिक रूप से परिचय कराया.
जाह्नवी दास असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. जाह्नवी के इंस्टाग्राम पर 518 फॉलोअर्स हैं.
प्रशांत किशोर की मुलाकात जाह्नवी से एक हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी. धीरे-धीरे यह मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर प्यार में. शादी के बाद दोनों का एक बेटा भी है.
प्रशांत किशोर अपनी राजनीति कर पाने का कारण जाह्नवी के साथ को मानते हैं. जाह्नवी ने प्रशांत की राजनीति के लिए अपनी डॉक्टरी छोड़ परिवार संभालने का फैसला लिया.
प्रशांत किशोर ने बताया कि उनसे जाह्नवी ने कहा कि आप जाइए बिहार में जो आप करना चाहते है करिए. आप परिवार की चिंता मत कीजिए. परिवार की ज़िम्मेदारी हम उठाते हैं.
जाह्नवी दास अपने पति प्रशांत का उनके मूवमेंट में पूरा समर्थन करती हैं. प्रशांत किशोर जब फील्ड में होते हैं तो जाह्नवी अच्छे तरह से बच्चे और घर की जिम्मेदारी उठाती हैं.