सांसद, विधायक और अब राजस्थान की डिप्टी सीएम बनीं दीया कुमारी का जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर में हुआ था.
जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी के दादाजी का नाम महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय, पिता का नाम महाराजा भवानी सिंह और माता का नाम महारानी पद्मिनी देवी हैं.
अपने माता-पिता की इकलौती संतान होने के कारण दीया कुमारी अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की देखरेख में पली बढ़ी हैं.
दीया कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा जयपुर के महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल और नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से हुई. इसके बाद लंदन के चेल्सी स्कूल ऑफ आर्ट्स से पढ़ाई की.
दीया कुमारी ने शिवाड़ के कोटड़ा ठिकाने के कुंवर नरेंद्र सिंह राजावत से परिवार की रजामंदी के बगैर 1997 में प्रेम विवाह किया था.
दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह एक ही गोत्र से हैं, ऐसे में इस प्रेम विवाह से अन्य राजपरिवार और राजपूत समाज भी बेहद नाराज था.
दीया कुमारी की नरेंद्र सिंह के साथ करीब डेढ़ दशक तक रिश्ता चला. इसके बाद साल 2018 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी हैं. उनके बड़े बेटे का नाम पद्मनाभ सिंह, छोटे का लक्ष्यराज सिंह और बेटी का नाम राजकुमारी गौरवनी कुमारी है.
दीया के बड़े बेटे पद्मनाभ सिंह को महाराज भवानी सिंह ने गोद लेकर जयपुर राजघराने का उत्तराधिकारी घोषित किया है जबकि लक्ष्यराज हिमाचल प्रदेश के सिरमौर राजघराने में गोद लिए गए हैं.