भारत की सबसे अमीर महिला

(Photos Credit: Getty)

भारत में अमीर लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत के सबसे सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी हैं.

मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडानी सबसे अमीर शख्स में आते हैं. इन दोनों के बीच नंबर 1 की रेस चलती रहती है.

आज के समय में महिलाएं पुरूष से कम नहीं हैं. वुमेन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. कई मामलों में तो पुरूषों को भी पीछे छोड़ रही हैं.

अक्सर हम सभी अमीर शख्स के बारे में ज्यादा सुनते हैं लेकिन क्या आपको भारत की सबसे अमीर महिला के बारे में पता है?

भारत की सबसे अमीर महिला कौन है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. कुछ दिन पहले तक भारत की सबसे अमीर महिला का खिताब सावित्री जिंदल के पास थे. सावित्री जिंदल 3,430 करोड़ रुपए की मालिक हैं.

2. अब सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला नहीं हैं. फिलहाल भारत की सबसे अमीर महिला रोशनी नादर हैं.

3. रोशनी नादर रातों रात भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. साथ में मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद तीसरी अमीर शख्सियत बन गई हैं.

4. दरअसल, एचसीएल ग्रुप के फाउंडर शिव नादर ने 47 फीसदी हिस्सेदारी अपनी बेटी रोशनी नादर को दे दी है. 

5. पिता की हिस्सेदारी मिलने से रोशनी नादर की कुल संपत्ति 35.9 बिलियन डॉलर हो गई है. रोशनी नादर भारत की सबसे अमीर महिला हैं.

नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.