WPL 2025 की सबसे महंगी खिलाड़ी कौन हैं?

(Photo Credit: Instagram)

विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का ऑक्शन पूरा हो चुका है. कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें से सिर्फ 19 खिलाड़ियों को खरीदा गया.

विमेन्स प्रीमियर लीग 2025 में सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख बनी. उन्हें गुजरात जायंट्स ने  1.90 करोड़ रुपए में खरीदा.

डब्ल्यूपीएल मिनी ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी सिमरन शेख की जिंदगी कैसी रही? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. सिमरन शेख दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में से एक धारावी में रहती हैं. उन्होंने बचपन में पार्क में क्रिकेट खेलने के लिए लोगों की खूब डांट सुनी है.

2. 10वीं में फेल होने के बाद सिमरन ने पढ़ाई छोड़ दी थी. उसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगाया. अब इसी क्रिकेट ने  उन्हें करोड़पति बना दिया.

3. 22 साल की सिमरन शेख एक ऑलराउंडर हैं. उनको डब्ल्यूपीएल 2023 में यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख में खरीदा था.  

4. सिमरन शेख इस ऑक्शन में 10 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ उतरी थीं. उन्हें बेस प्राइस से 19 गुनी कीमत ज्यादा मिली.

5. सिमरन शेख का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने पिछले सीजन में 9 मैचों में बस 29 रन ही बनाए थे.

6. सिमरन शेख ने हाल ही में सीनियर चैलेंजर महिला ट्रॉफी में 11 मैचों में 176 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर की रही. सिमरन का बेस्ट स्कोर 47 रन रहा.

7. सिमरन को पावर हिटिंग के लिए जाना जाता है. सिमरन लोअर ऑर्डर में आकर बड़े हिट मारने की लिए जानी जाती है.