(Photo Credit: Pixabay)
मुंबई भले ही आज एक सुरक्षित शहर है, लेकिन यहां कभी अंडरवर्ल्ड का आतंक रहा करता था.
इस शहर ने अंडरवर्ल्ड के कई गुंडों को शोहरत दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई का पहला डॉन कौन था?
मुंबई के पहले डॉन का नाम था हाजी मस्तान. फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में सुल्तान मिर्ज़ा का किरदार मस्तान से ही प्रेरित है.
हाजी मस्तान एक तमिल मूल का तस्कर था जो 1960 और 1970 के दशक में प्रमुखता से उभरा.
मस्तान को मुंबई में अंडरवर्ल्ड के उदय का नायक माना जाता है. वह तस्करी, जबरन वसूली और सट्टेबाजी जैसे अपराधों में शामिल था.
मस्तान का उदय उस समय हुआ जब मुंबई का अंडरवर्ल्ड एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट के तौर पर मजबूत होने लगा था.
मस्तान को उसकी ठसक के लिए पहचाना गया. वह फिल्मों को प्रोड्यूस करता था. और बॉलीवुड के सितारों को अपनी हिफाजत में भी रखता था.
इसी वजह से मुंबई पर मस्तान की पकड़ मजबूत हो गई. हालांकि मस्तान के राज ने ही दाऊद इब्राहीम और छोटा राजन को जन्म दिया.
हाजी मस्तान को कभी-कभी मुंबई की संरचना को आकार देने में उनकी भूमिका के कारण मुंबई के अंडरवर्ल्ड का "गॉडफादर" कहा जाता है.
मुंबई ने मस्तान से पहले और बाद में कई डॉन देखे, लेकिन ऐसा प्रभाव कोई और पैदा नहीं कर सका है.