चीन का राष्ट्रपिता कौन है?

(Photos Credit: Getty)

चीन इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में से एक है. कम्युनिस्ट प्रशासन के अधीन इस देश ने तेज़ी से तरक्की की है. 

चीन न सिर्फ आज दुनियाभर में अपना सामान एक्सपोर्ट करता है, बल्कि कई देश आर्थिक रूप से उसपर निर्भर भी हैं. 

दरअसल पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना एक अक्टूबर 1949 को हुई थी. उसके बाद से ही आधुनिक चीन ने तरक्की की है. 

क्या आप जानते हैं कि आधुनिक चीन की नींव रखने के लिए कौन व्यक्ति जिम्मेदार है? चीन का राष्ट्रपिता कौन है?

दरअसल चीन का कोई आधिकारिक राष्ट्रपिता नहीं है, लेकिन इस देश की स्थापना माओ ज़ेडोंग ने की थी. 

माओ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे और 1945-49 के गृह युद्ध में उन्होंने चीन की राष्ट्रवादी पार्टी को हराकर कम्युनिस्टों की जीत सुनिश्चित की थी. 

माओ ने 1958 में ग्रेट लीप फॉरवर्ड नाम की मुहीम शुरू की, जिसका उद्देश्य तेज़ी से औद्योगीकरण की तरफ बढ़ना था. 

उस समय यह चीन की आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. लेकिन आज चीन तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है. 

इस तरह की कई अन्य कोशिशों को भी ध्यान में रखते हुए माओ को चीन का राष्ट्रपिता कहा जाता है.