कौन है बुर्ज खलीफा का मालिक?

(Photos Credit: Getty)

जब भी दुबई की बात होती होती है तो सबसे पहले बुर्ज खलीफा का जिक्र आता है. ये इमारत दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.

बुर्ज खलीफा दुबई की पहचान बन गई है. आसमान की छूती इस इमारत को हर कोई देखना चाहता है.

बुर्ज खलीफा 828 मीटर ऊंची बिल्डिंग है. दुबई की ये इमारत आर्किटेक्चर का एक बेजोड़ नमूना है.

बुर्ज खलीफा में 163 फ्लोर है. बुर्ज खलीफा का रहने का किराया भी बहुत ज्यादा है. ये बिल्डिंग दुबई की शान है.

दुबई की पहचान बन चुकी बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है? आइए इस बारे में जानते हैं.

1. बुर्ज खलीफा का कंस्ट्रक्शन साल 2004 में शुरू हुआ था. इस ऊंची इमारत को बनाने में लगभग 6 साल का समय लगभग था.

2. बुर्ज खलीफा बिल्डिंग का शुभारंभ 2010 में हुआ था. इस बिल्डिंग को बनाने के लिए हर रोज 12 हजार मजदूर काम करते थे.

3. दुनिया के सबसे ऊंचे टावर में 163 फ्लोर हैं. इसके अलावा 58 लिफ्ट, 304 होटल और 900 अपार्टमेंट में हैं.

4. कहा जाता है कि बुर्ज खलीफा की पूरी बिल्डिंग को साफ करने में 3 महीने से ज्यादा का समय लगता है.

5. बुर्ज खलीफा को एमार प्रॉपर्टीज ने बनवाया है. एमार प्रॉपर्टीज यूएई में एक फेमस रियल स्टेट डेवलेपमेंट कंपनी है.

6. यूएई की एमार प्रॉपर्टीज के फाउंडर और चेयरमैन मोहम्मद अलब्बार हैं. तो दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग के असली मालिक मोहम्मद अलब्बार हैं. 

नोट- यहां बताई गईं सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करती है.