Images Credit: X
नोएडा में तेज रफ्तार लैंबॉर्गिनी कार ने फुटपाथ पर 2 मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
जिस लैंबॉर्गिनी कार से मजदूर घायल हुए हैं, वो मशहूर यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है.
मृदुल तिवारी सुपरनोवा सोसाइटी में रहता है. चलिए आपको उसे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के बारे में बताते हैं.
मृदुल तिवारी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. वो देश के टॉप 10 सफल यूट्यूबर में से एक है.
मृदुल तिवारी उत्तर प्रदेश में इटावा के लवेदी का रहने वाला है. हालांकि वो नोएडा में रहता है.
यूट्यूब की तरफ से मृदुल को सिल्वर, गोल्ड और डायमंड बटन मिला है. यूट्यूब पर उसके 1.87 करोड़ सब्सक्राइबर हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मृदुल के 35 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
मृदुल तिवारी के पास 12 से ज्यादा कारें हैं. इसमें ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
हादसे के समय मृदुल तिवारी गाड़ी नहीं चला रहा था. बल्कि दीपक नाम का शख्स चला रहा था, जो कार ब्रोकर का काम करता है.