ताज होटल का मालिक कौन है?

(Photo Credit: Getty/Wikipedia)

मुंबई का ताज होटल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध होटलों में से एक है. 

यह होटल भारत के सबसे पुराने पांच सितारा होटलों में से एक है और भारत के इतिहास का एक हिस्सा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुंबई के ताज होटल का मालिक कौन है?

दरअसल ताज होटल की स्थापना रतन टाटा के दादा और जेआरडी टाटा के पिता जमसेतजी टाटा ने की थी.

वह मुंबई में एक लग्जरी होटल बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने दुनियाभर की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस होटल में किया. 

इसी होटल की स्थापना के साथ 'इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड' की स्थापना हो गई. 

यह कंपनी टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है. और दुनियाभर के ताज होटल इसी कंपनी के अंडर आते हैं. 

इस समय दुनियाभर में 250 से ज्यादा ताज होटल मौजूद हैं.

भारत, ब्रिटेन, नॉर्थ अमेरिका, अफ्रीका, मलेशिया, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अरब देशों में ये होटल मौजूद हैं.