कौन है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर? 

((Photo Credit: Pexels/Unsplash/Pixabay

क्रिकेट प्रेमियों से अगर पूछा जाए कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है तो हर कोई विराट कोहली का नाम लेगा. 

हाल ही में अजय जडेजा जामनगर रियासत के वारिस बने, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 1450 करोड़ हो गई. 

लेकिन अजय जडेजा सबसे अमीर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर दरअसल भारत का एक डोमेस्टिक प्लेयर है. 

इस क्रिकेटर का नाम है आर्यमान विक्रम बिड़ला. वह भारतीय अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे हैं. 

आर्यमन ने अपने डोमेस्टिक करियर में नौ फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट-ए मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था. 

आर्यमन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी चुने गए थे. हालांकि उन्होंने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला. 

आर्यमान आखिरी बार 2019 में मैदान पर उतरे थे, तब उनकी उम्र सिर्फ 22 साल थी. उन्होंने अपने मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था.

क्रिकेट से ब्रेक के बाद उन्होंने एक बिजनेसमैन के रूप में बड़ी पहचान बनाई. वो ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के बोर्ड का हिस्सा बने.

आर्यमन की नेट वर्थ फिलहाल 70,000 करोड़ रुपए है. आर्यमन अब अपने परिवार के बिजनेस में अपना योगदान दे रहे हैं.

बिड़ला समूह भारत के सबसे अमीर घरानों में से एक है. इसका क्षेत्र लगभग 8.5 लाख करोड़ रुपये में फैला हुआ है.