कौन हैं तिलक वर्मा, जिसने T20 में रचा इतिहास  

तिलक पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.  

-------------------------------------

-------------------------------------

तिलक का जन्म 8 नवंबर, 2002 में हैदराबाद में हुआ. उनके पिता नंबूरी नागराजू वर्मा एक इलेक्ट्रीशियन हैं जबकि उनकी मां गायत्री देवी एक गृहिणी हैं.

-------------------------------------

11 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले तिलक वर्मा ने हैदराबाद की अंडर-16, अंडर-19 में खेलने के बाद सीनियर टीम में जगह बनाई.

-------------------------------------

साल 2020 के अंडर-19 विश्व कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा बने.

मगर उन्हें पहचान साल 2020-21 के विजय हजारे ट्रॉफी से मिली. उन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतक लगाकर लोगों का ध्यान खींचा.

-------------------------------------

साल 2022 के आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर एक करोड़ 70 लाख रुपए की बोली लगाई.

-------------------------------------

उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपया था. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए तिलक वर्मा ने 14 मैच में 130 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए.

-------------------------------------

तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 के 11 मैच में 343 रन बनाए.

-------------------------------------

उनके फॉर्म को देखते हुए उन्हें वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया.

-------------------------------------

वह आयरलैंड टी-20 सीरीज और एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं.

-------------------------------------