सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले उदयनिधि को जानिए

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म पर की गई टिप्पल को लेकर उत्तर प्रदेश में मामला गरमाया हुआ है.

-------------------------------------

उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है. अतः इसे खत्म कर देना चाहिए. उन्होंने सनातन धर्म पर कई विवादित टिप्पणियां कीं जिसके बाद बीजेपी उन पर हमलावर हो गई.

-------------------------------------

उदयनिधि तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री हैं. वो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं.

-------------------------------------

उदयनिधि का जन्म 27 नवंबर 1977 को हुआ था. वो 2022 से एमके स्टलिन के मंत्रिमंडल में शामिल हैं.

-------------------------------------

उन्होंने 2021 में चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था.

-------------------------------------

उदयनिधि स्टालिन ने अपने प्रोडक्शन स्टूडियो रेड जाइंट मूवीज के साथ निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश किया.

-------------------------------------

उन्होंने कुरुवी(2008), आधवन (2009), मनमदन अंबु (2010) और अरिवु (2011) जैसे  फिल्में बनाई.

-------------------------------------

डीएमके की स्थापना 1949 में पेरियार से मतभेद के बाद हुई थी.

-------------------------------------

इस पार्टी का उद्देश्य हिंदू धर्म में व्याप्त असमानता का विरोध कर एक समानता आधारित समाज का निर्माण करना है.

-------------------------------------