कौन हैं क्रिकटर उमर नज़ीर मीर?

Images Credit: Instagram/ umar_nazir_mir

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच मैच खेला गया. इसमें एक गेंदबाज पर सबकी नजर पड़ी.

इस गेंदबाज ने दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित को 3 रन पर पवेलियन भेज दिया.

इस खतरनाक गेंदबाज का नाम उमर नजीर मीर है. वो जम्मू-कश्मीर की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.

31 साल के उमर नजीर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले हैं. उनकी लंबाई 6 फुट 4 इंच है.

उमर नजीर ने साल 2013 में इन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उमर मीर ने अब तक 57 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 138 विकेट हासिल किए हैं. 

लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं. उमर ने टी20 में अब तक 32 विकेट लिए हैं.

उमर मीर ने रेड बॉल क्रिकेट में 6 बार 5 विकेट लिए हैं. इस गेंदबाज ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है.

उमर आईपीएल पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर काम कर चुके हैं.

उमर मीर ने पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के शिविरों में हिस्सा लेकर खुद को निखारा है.