((Photo Credit: Pexels/Unsplash/Pixabay
स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और 2 बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं. उनके होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है.
उदयपुर में शादी समारोह की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी. जबकि 22 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का आयोजन होगा.
सिंधु के होने वाले पति पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर काम करते हैं.
वह इससे पहले जेएसडब्ल्यू समूह के साथ काम कर चुके हैं. यहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के रूप में एक आईपीएल टीम को भी मैनेज किया था.
दत्ता साई ने अपनी पढ़ाई फ्लेम यूनिवर्सिटी से 2018 में पूरी की थी. उन्होंने यहां से बीबीए की डिग्री हासिल की थी.
इसके बाद उन्होंने आईआईटी बैंगलोर से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर्स डिग्री भी हासिल की है.
पोसाइडेक्स में वह मार्केटिंग, एचआर इनिशिएटिव और ग्लोबल पार्टनरशिप से संबंधित काम करते हैं. उनका फोकस बैंकिंग टेक्नोलॉजी पर भी है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, उनकी बनाई हुई तकनीक का इस्तेमाल एचडीएफसी और आईसीआईसीआई जैसे बड़े बैंक कर रहे हैं.
बात करें सिंधु की तो उन्होंने भी कई मौकों पर देश का मान बढ़ाया है. वह भारत के लिए दो ओलंपिक मेडल जीत चुकी हैं.
इसके अलावा उन्होंने पांच मौकों पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल भी जीते हैं.