आइये बताते हैं कि किन लोगों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जरूरत है.
अगर आपके सभी सेविंग अकाउंट में मिलाकर बचत राशि 50 लाख से ज्यादा है तो ITR फाइल करना होगा.
सालाना इनकम के 10 लाख रुपए से ऊपर होने पर भी फाइल करना होगा ITR.
अगर आपका सालाना बिजली का बिल एक लाख से ऊपर है. तो आपको ITR फाइल करना होगा.
किसी व्यक्ति का TDS/TCS 25,000 रुपए से ऊपर होने पर ITR फाइल करना होगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 25,000 की जगह 50,000 है.
विदेश में संपत्ति होने पर या विदेश में कोई खाता होने की स्थिति में ITR फाइल करना पड़ता है.
अगर एक फाइनेंशियल ईयर में किसी विदेश यात्रा पर 2 लाख या उससे अधिक खर्च करते हैं. तो ITR फाइल करना होगा.