(Photos Credit: Getty)
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. ये केन्द्रीय बजट साल 205-26 के लिए होगा.
सरकार के इस बजट से फाइनेंस से लेकर किसानों तक सभी को कुछ न कुछ उम्मीद हैं. इस बजट में वित्त मंत्री कई बड़ी ऐलान कर सकती हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है. ऐसे ही कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं.
भारत का पहला बजट किसने और कब पेश हुआ था? इस बारे में कम लोगों को पता होगा. आइए इस बारे में जानते हैं.
1. भारत का पहला बजट 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था. इस बजट को फाइनेंस मेंबर जेम्स विल्सन ने पेश किया था.
2. वहीं आजाद भारत के पहले बजट को वित्त मंत्री आर के शानमुखम चेट्टी ने पेश किया था. आर के शानमुखम भारत के पहले वित्त मंत्री हैं.
3. आजाद भारत का पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. ये बजट 31 मार्च 1948 तक के लिए पेश किया गया था.
4. भारत के पहले बजट का कुल रेवेन्यू 171.15 करोड़ रुपए था. वहीं टोटल एक्सपेंडिचर 197.29 करोड़ रुपए था.
5. भारत का पहला बजट आर के शानमुखम ने पेश किया था. वहीं दूसरा केन्द्रीय बजट भी आर के शानमुखम चेट्टी ने ही पेश किया था.
6. भारत में बजट पेश करने वाली पहली महिला इंदिरा गांधी थीं. बजट पेश करने वाली दूसरी महिला निर्मला सीतारमण हैं.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.