Images Credit: PTI
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निजी जीवन के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं है, जो भी जानकारी है, वह अनुमान है.
डेलीस्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा के लिए फेडेरल प्रोटेक्टिव सर्विस बनाई गई है.
फेडेरल प्रोक्टिव सर्विस में 50 हजार कर्मचारी काम करते हैं. पुतिन के अलावा FPS कई और हाई-प्रोफाइल लोगों की सुरक्षा करता है.
FPS के पास बिना किसी वारंट के तलाशी और निगरानी, गिरफ्तारी का अधिकार है. ये एजेंसी दूसरी सरकारी एजेंसियों को आदेश भी दे सकती है.
हर विदेशी दौरे से पहले पुतिन एक क्रैक टीम का गठन करते हैं, जिसके गार्ड पहले से वहां पहुंचकर फोरेंसिक रूप से हर संभावित खतरे की जांच करते हैं.
यह टीम होटल के कमरों जैसी बारीक चीज से लेकर राष्ट्रपति की सड़क यात्रा के लिए निर्धारित सड़कों की जांच करती है.
जब पुतिन किसी पब्लिक प्लेस पर भाषण दे रहे होते हैं तो वो 4 स्तरीय गार्ड्स से घिरे रहते हैं.
पहले लेवल के गार्ड्स आम बॉडीगार्ड के कपड़ों में होते हैं. ये अकसर बुलेटप्रूफ ब्रीफकेस या केवलर छाता लेकर चलते हैं.
सुरक्षा की दूसरी परत पुतिन से कुछ दूरी पर भीड़ में होती है. ये साधारण कपड़ों में होते हैं.
तीसरा घेरा भीड़ के किनारे और चौथा छतों पर स्नाइपर्स के तौर पर मौजूद होते हैं, जो किसी भी खतरे से निपटने में माहिर होते हैं.