दुनिया की सबसे पहली पॉडकास्ट किसने बनाई थी?

(Photos Credit: Pixabay)

डिजिटल मीडिया पर पॉडकास्ट एक बड़े ही मजबूत और लोकप्रिय मीडियम के तौर पर उभर रहा है. 

आज के दौर में न सिर्फ कई सारे लोग पॉडकास्ट सुन रहे हैं, बल्कि कई लोग पॉडकास्ट बना भी रहे हैं. 

पॉडकास्ट का प्रारूप बेहद ही सरल होने के कारण लोगों को पसंद आता है. इसमें दो या ज्यादा लोग साथ बैठकर बातें करते हैं. 

पॉडकास्ट पर लिए गए इंटरव्यू दो से तीन घंटे तक चलते हैं और इसमें जीवन के कई पहलुओं पर बात हो जाती है. 

लॉन्ग फॉर्म कंटेंट ने लोगों का दिल छू लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की पहली पॉडकास्ट किसने बनाई थी?

दरअसल पॉडकास्ट की शुरुआत 2003 में डेव वाइनर नाम के आदमी ने की थी. 

उन्होंने हार्वर्ड बर्कमैन सेंटर में अपने साथी क्रिस्टोफर लाइडन के ब्लॉग के लिए एक ऑडियो सेवा शुरू की थी.  

लोग उनके ब्लॉग पर जाकर यह ऑडियो सुन सकते थे. वाइनर की यह पॉडकास्ट 2003 से 2012 तक करीब 10 साल चली. 

आज वाइनर की शुरू की हुई चीज़ ने डिजिटल मीडिया के परिप्रेक्ष्य को बदलकर रख दिया है.