कौन थे बाबा नीम करोली?

कैंची धाम के नीम करोली बाबा दिव्य पुरुष माने जाते थे. उन्होंने हमेशा दूसरों की सेवा का ज्ञान दिया है और जीवन में हर परेशानियों की मुक्त होने की बातें बताई हैं.

उनके भक्तों की लिस्ट भी काफी लंबी है और इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर लोगों का नाम भी शुमार है.

नीम करोली बाबा आश्रम समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर स्थित ये आश्रम धर्मावलंबियों के बीच कैंची धाम के रूप में लोकप्रिय है.

हिंदू आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले बाबा नीम करोली हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. उनको मानने वाले उन्हें हनुमान जी का ही अवतार मानते थे.

उत्तराखंड स्थित कैंची धाम में जब जून में वार्षिक समारोह होता है तो उनके भक्तों की खूब भीड़ लगती है.

कैंची धाम में न केवल भारत के अलग-अलग राज्यों, बल्कि विदेशों से भी उनके भक्त यहां पहुंचते हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी, हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी हस्तियां भी बाबा के भक्तों में शामिल हैं.

हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी वाइफ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे थे. उन दोनों ने यहां कुछ वक्त भी बताया था.

नीम करोली बाबा के चमत्कारिक किस्से विश्वभर में प्रसिद्ध है. बाबा के भक्त और जाने-माने लेखक रिचर्ड अल्बर्ट ने 'मिरेकल आफ लव' नाम से बाबा पर लिखी पुस्तक में उनके चमत्कारों का वर्णन किया है.