कौन थे लाफिंग बुद्धा, जानें घर में क्यों रखी जाती है इनकी मूर्ति

चीन में लाफिंग बुद्धा को भगवान के रूप में पूजा जाता है.

कहा जाता है कि इनकी मूर्ति घर में रखने से निगेटिवीटी दूर होती है और सुख-समृद्धि आती है.

चीनी मान्यताओं के अनुसार, वे महात्मा बुद्ध के कई शिष्यों में से एक जापान के होतेई थे.

कहा जाता है कि जब होतेई बौद्ध बने और उन्हें आत्मज्ञान की प्राप्ति हुई तो वे जोर-जोर से हंसने लगे.

उन्होंने अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया लोगों को हंसाना और सुखी रखना.

होतेई जहां भी जाते वहां लोगों को हंसाते और लोग उनके साथ काफी खुश रहते थे. धीरे-धीरे लोग उन्हें लॉफिंग बुद्धा कहने लगे.

भारत में ऐसा माना जाता है कि यदि आप या आपके परिवार में अनबन रहती है, आप आर्थिक बोझ से दबे हुए हैं या आपको धन की कमी हो तो आप लाफिंग बुद्धा को लेकर इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

वास्तुशास्त्र के जैसे ही फेंगशुई में ऐसी कई चीजें उपलब्ध हैं, जिससे हम अपने घर या दुकान में उत्पन्न हुए दोष को दूर कर सकते हैं. लाफिंग बुद्धा उन्हीं में से एक हैं.