दिल्ली मेट्रो में किसने की थी पहली यात्रा?

(Photos Credit: Getty)

दिल्ली मेट्रो राजधानी दिल्ली की जान है. हर रोज लाखों लोग दिल्ली में मेट्रो में यात्रा करते हैं.

दिल्ली मेट्रो दिल्ली के लगभग हर कोने तक पहुंचने में मदद करते हैं. दिल्ली में मेट्रो का सफर आसान और सस्ता भी है.

दिल्ली मेट्रो अपनी शानदार सुविधाओं के लिए जानी जाती है. बाहर से आने वाले लोग इस ट्रेन में एक बार जरूर बैठते हैं.

लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं. शायद ही उन लोगों को दिल्ली मेट्रो के पहले यात्री के बारे में पता होगा.

दिल्ली मेट्रो का पहला यात्री कौन है? आइए इस पर नजर डालते हैं.

भारत में मेट्रो रेल की शुरूआत कोलकाता में हुई थी. कोलकाता में 1984 में मेट्रो की शुरूआत हुई थी.

दिल्ली मेट्रो की शुरूआत 2002 में हुई थी. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की थी.

उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी के बीच की मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया था.

दिल्ली मेट्रो में सबसे पहले सफर करने वाले यात्री तत्तकालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी थी.

अटल बिहारी वाजपेयी ने टिकट लेकर कश्मीरी गेट से सीलमपुर तक का सफर किया था. उनके साथ लालकृष्ण आडवाणी और मौजूदा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भी मेट्रो में यात्रा की थी.