अगर BJP जीती तो कौन होगा दिल्ली का अगला CM?

(Photos Credit: Pexels/Meta AI)

दिल्ली चुनाव पर पूरे देश की नजर है. हर किसी को बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कौन सी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाएगी. 

इस बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. आम आदमी पार्टी दिल्ली में लंबे समय से सत्ता में है तो वहीं बीजेपी इस बार काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं. 

हालांकि, अगर बीजेपी जीत जाती है तो दिल्ली का सीएम कौन बनेगा, इस पर सवाल अभी भी बना हुआ है. ऐसे में, आज हम आपको बता रहे हैं बीजेपी के बड़े चेहरों के बारे में जो सीएम पद की दावेदारी कर सकते हैं. 

दुष्यंत गौतम: वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, गौतम भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और दलित नेता हैं. वह दिल्ली में मुख्यमंत्री उम्मीदवारों में से एक हैं. चुनावी प्रारूप में उन्होंने करोल बाग सीट से आप विधायक विशेष रवि के खिलाफ चुनाव लड़ा. 

प्रवेश वर्मा: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वह बीजेपी के शीर्ष दावेदारों में से एक हैं.

रमेश बिधूड़ी: रमेश बिधूड़ी दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेता है. दो बार वह सासंद रह चुके हैं. इस बार कालकाजी सीट पर रमेश बिधूड़ी और दिल्ली की सीएम आतिशी आमने-सामने हैं. 

वीरेंद्र सचदेवा: वर्तमान में, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. 

बांसूरी स्वराज: भारतीय जनता पार्टी की नेता बांसुरी स्वराज नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सांसद हैं. वह बीजेपी की दिग्गज नेती रहीं स्वर्गीय सुषमा स्वराज की बेटी हैं. 

कपिल मिश्रा: आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कपिल मिश्रा के नाम पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें दिल्ली की सीएम बनाया जा सकता है.