(Photo Credit: Getty/AP)
महान तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका में निधन हो गया है. उनकी उम्र 73 साल थी.
बात करें ज़ाकिर की संपत्ति की तो उन्होंने अपने करियर में शोहरत और लोगों की मोहब्बत के अलावा पैसा भी खूब कमाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़ाकिर हुसैन की नेटवर्थ करीब 8.5 करोड़ रुपए है. वह एक कॉन्सर्ट के 5-10 लाख रुपए तक लिया करते थे.
सवाल उठता है कि ज़ाकिर के इस दुनिया से जाने के बाद उनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा.
दरअसल ज़ाकिर हुसैन ने इटालवी-अमेरिकी मूल की नर्तकी एंटोनिया मिनेकोला से शादी की थी.
इस शादी से ज़ाकिर की दो बेटियां हैं. अनीसा कुरैशी और इज़ाबेला कुरैशी. अनीसा एक फिल्ममेकर हैं. इज़ाबेला मैनहेटन में नृत्य सीख रही हैं.
ज़ाकिर हुसैन के दो भाई और एक बहन भी हैं. हालांकि उनकी वसीयत से जुड़ी कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है.
कानूनी तौर पर फिलहाल अनीसा और इज़ाबेला ही ज़ाकिर हुसैन की विरासत की हकदार हैं.
हालांकि अगर भविष्य में ज़ाकिर हुसैन की कोई वसीयत सामने आती है तो हालात बदल सकते हैं.