(Photo Credit: PTI)
उपचुनाव में जीते नए सदस्यों के शपथ लेने के बाद 18वीं लोकसभा में सदस्यों की संख्या पूरी हो चुकी है.
अब लोकसभा में सीटों की व्यवस्था को भी अंतिम रूप दे दिया गया है. नए सांसदों के आने के बाद कुछ पुराने सदस्यों की सीटों के सीक्वेंस में बदलाव भी हुआ है.
आइए जानते हैं कौन से सांसद लोकसभा सदन में कहां बैठ रहे हैं और 1, 2, 3, 4 सीट पर कौन बैठेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां सीट नंबर 1 पर बने रहेंगे तो वहीं उनके बगल में सीट नंबर 2 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बैठेंगे.
राजनाथ सिंह के बगल में सीट संख्या 3 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठेंगे. नितिन गडकरी नए सीटींग सिस्टम में सीट नंबर 4 पर बैठेंगे.
नितिन गडकरी को पहले सर्कुलर में सीट नंबर 58 दी गई थी, लेकिन अब वह सीट नंबर 4 पर बैठेंगे.
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सीट नंबर 498 पर पहले की तरह ही बैठेंगे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव सीट नंबर 355 पर बैठेंगे.
वायनाड से पहली बार सांसद बनीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को चौथी पंक्ति में सीट दी गई है. वह सीट नंबर 517 पर बैठेंगी.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद की सीट बदल दी गई है. अब वह सीट नंबर 357 पर बैठेंगे. इनके बगल में डिंपल यादव सीट नंबर 358 पर बैठेंगी.