किन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवा चौथ का व्रत

(Photos Credit: PTI/Piabay)

हिंदू धर्म में करवा चौथ का बहुत महत्व है. इस दिन के लिए महिलाएं महीनों पहले से तैयारी करती हैं. इस साल यह व्रत 20 अक्टूबर दिन रविवार को रखा जाएगा.

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए बिना पानी के यानी कि निर्जल रखती हैं.

क्या आपको पता है कि कुछ महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं किन महिलाओं को यह व्रत नहीं करना चाहिए.

गर्भवती महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं करने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि गर्भावस्था के दौरान शरीर को अधिक पोषण की जरूरत होती है.

करवा चौथ के व्रत में पूरे दिन कुछ भी खाना या पीना वर्जित होता है इसलिए गर्भवती महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए.

जो महिलाएं शिशुओं को स्तन पान कराती हैं, उन्हें करवा चौथ का व्रत नहीं करना चाहिए. क्योंकि उन्हें अपने साथ-साथ शिशु का भी ध्यान रखना होता है.

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को पूजा-पाठ नहीं करने की सलाह दी जाती है. इस दौरान महिलाओं को अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए. मासिक धर्म आने पर महिलाओं को करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए.

जो महिलाएं डायबिटीज से जूझ रहीं हैं, उन्हें करवा चौथ का व्रत नहीं रखना चाहिए. व्रत करने से आपका बल्ड शुगर लेवल अचानक से बढ़ सकता है. इस बीमारी से पीड़ित महिलाओं को समय पर अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए.

यदि कोई महिला बीमार है या कमजोर है तो ऐसी स्थिति में उसे करवा चौथ का व्रत नहीं रखने की सलाह दी जाती है. ऐसी महिलाओं को सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.