घर के बीच में खंभा होना, क्यों है अशुभ?

शास्त्रों में घर के बीच की जगह को ब्रहम स्थान माना जाता है. इस स्थान पर खंबे का होना अशुभ माना जाता है. इससे परिवार पर संकट आता है.

घर के बीचों बीच खंबे होने से घर के मुखिया पर संकट रहता है. छोटी सी भी दरार मान हानि का कारण बनती है.

वास्तु के नजरिए से देखें तो घर का आंगन सबसे महत्वपूर्ण होता है. इसलिए इससे धन अभाव भी झेलना पड़ता है.

घर के बीचों बीच खंभे का होना आर्थिक तंगी और कर्ज जैसी समस्याओं को बढ़ावा देता है.

घर के बीचों बीच खंभा होने से घर के सदस्यों को बीमारी हो सकती है और वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.

अगर किसी व्यक्ति का रिश्ता बार-बार टूट रहा है तो इसके पीछे का कारण आपके घर में लगा खंभा हो सकता है.

इसका प्रभाव घर के बच्चों पर भी पड़ता है. वो नकारात्मक शक्तियों से घिरे रहते हैं. बच्चों को नजर भी जल्दी लगती है.

इस वजह से घर में कलह होती है. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद शुरू हो जाता है जिससे बेवजह तनाव बढ़ने लगता है.