आखिर क्यों नौकरीपेशा ने चुना ऑटो रिक्शे का बिजनस?

(Photos: Getty)

अकसर कॉरपोरेट जगत में लोगों को कहते सुना जाता है कि नौकरी छोड़ अपना बिजनस करेंगे.

लेकिन यह कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. क्योंकि आपका पूरा खर्चा-पानी बिगड़ जाता है.

ऐसी ही कहानी है कमलेश कामतेकर की जो असिस्टेंट क्रिएटिव मैनेजर की जॉब करते थे. करीब 14 साल का एक्सपीरियंस है उनके पास.

लेकिन कंपनी ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर उन्हें निकाल दिया. जिसके बाद उन्होंने 5 महीने तक नौकरी खोजी.

इस बीच उन्हें अकसर सुनने को मिला कि आपका एक्सपीरियंस ज्यादा है, हमारा बजट नहीं है.

इस तरह के जवाबों को वो लगातार 5 महीने तक सुनते रहे.

जब वह नौकरी की खोज से हार गए तो उन्होंने अपना बिजनस करने की सोची.

और आखिर में उन्होंने अपना ऑटो रिक्शा डाला और इसे बतौर अपना बिजनस शुरू किया.