क्या होता है गैस स‍िलेंडर पर लिखे ABCD का मतलब, हमारी सुरक्षा से है संबंध

(Photo Credit: PTI)

अधिकांश घरों में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. इसका प्रयोग सावधानी से करना चाहिए, नहीं तो इसमें ब्लास्ट हो सकता है.

आपने गैस स‍िलेंडर के ऊपर हैंडल के पास कुछ अंग्रेजी के अल्‍फाबेट्स और नंबर ल‍िखे हुए देखे होंगे. 

गैस सिलेंडर पर हैंडल के पास लिखे नंबर स‍िलेंडर की ग‍िनती से जुड़े नहीं होते हैं.

गैस सिलेंडर पर हैंडल के पास लिखे ABCD और कुछ नंबर का कनेक्‍शन हमारी सुरक्षा से होता है.

गैस स‍िलेंडर के ऊपरी स‍िरे पर D26 या B24 जैसे कुछ नंबर ल‍िखे दिखते हैं. आप जब भी स‍िलेंडर की ड‍िलेवरी लें तो इन नंबरों को जरूर देखें.

गैस स‍िलेंडर पर जो अंग्रेजी का अक्षर लिखा होता है, वह साल के 3 महीनों को द‍िखाता है जबकि नंबर साल की संख्‍या को बताता है.

गैस स‍िलेंडर पर लिखे A का मतलब है जनवरी से मार्च, B का मतलब है अप्रैल से जून, C का मतलब है जुलाई से स‍ितंबर और D का मतलब होता है अक्‍टूबर से द‍िसंबर.

यदि आपके गैस स‍िलेंडर पर D25 लिखा है तो इसका मतलब है कि इस स‍िलेंडर की द‍िसंबर 25 से पहले दोबारा से जांच होनी जरूरी है.

यदि आपका गैस सिलेंडर उसपर लिखे नंबर की डेट से आगे न‍िकल जाता है तो समझ लीज‍िए आपके घर में खाना एक ऐसे स‍िलेंडर पर बन रहा है जो क‍िसी बंब से कम नहीं है.