Image Credit: Meta AI
अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट्स को खास तरह का स्पेस सूट पहनना पड़ता है. अक्सर हम एस्ट्रोनॉट्स को कभी व्हाइट सूट तो कभी ऑरेंज सूट पहने देखते है.
Image Credit: Meta AI
अंतरिक्ष यात्री सफेद या नारंगी रंग का कपड़ा ही क्यों पहनते हैं? चलिए इसके पीछे की वजह बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से लॉन्चिंग के वक़्त ऑरेन्ज स्पेस सूट पहनते हैं, जबकि अंतरिक्ष में पहुंचकर सफेद सूट पहन लेते हैं.
Image Credit: Meta AI
धरती से जब किसी एस्ट्रोनॉट को अंतरिक्ष में भेजा जाता है तो कपड़ों के आधार पर इस यात्रा के दो स्टेज होते हैं.
Image Credit: Meta AI
पहला स्टेज धरती से लॉन्चिंग और दूसरा स्टेज अंतरिक्ष में दाखिल होने के बाद का होता है.
Image Credit: Meta AI
वैज्ञानिकों ने काफी रिसर्च के बाद एस्ट्रोनॉट के लिए 2 तरह के कपड़े डिजाइन किए. पहला नारंगी रंग का ड्रेस, जिसे एडवांस क्रू एस्केप सूट कहते हैं, जबकि दूसरा सफेद ड्रेस, जिसे एक्स्ट्रा वेहिकुलर एक्टिविटी सूट कहते हैं.
Image Credit: Meta AI
लॉन्च में रॉकेट समुद्र के ऊपर से जाते हैं. ऐसे में लॉन्च के दौरान एस्ट्रोनॉट्स समुद्र में गिर जाएं तो ऑरेंज कलर के सूट में उन्हें आसानी से स्पॉट किया जा सकता है.
Image Credit: Meta AI
वैज्ञानिकों का ये भी मानना है कि नारंगी रंग किसी भी लैंडस्केप में साफ-साफ दिखता है. इसलिए लॉन्च के वक्त एस्ट्रोनॉट्स इसी रंग की ड्रेस पहनते हैं.
Image Credit: Meta AI
स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स सफेद रंग का सूट पहनते हैं. व्हाइट कलर सूरज की रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है और अंतरिक्ष के काले वातावरण में ये रंग आसानी से दिखाई देता है.
Image Credit: Meta AI