(Photos Credit: Pixabay)
इस दुनिया में मौजूदा समय में 180 करोड़ मुसलमान हैं. इस्लाम दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मज़हब है.
पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज फैला हुआ है. इस मज़हब के लोग अलग-अलग संस्कृतियों के साथ अपना जीवन जी रहे हैं.
इन सभी संस्कतियों के मुसलमानों में अगर कोई एक चीज़ समान है, तो वह है नमाज़. दुनियाभर के मुसलमान नमाज़ पढ़ते हैं.
इसी वजह से दुनियाभर में कई मस्जिदें भी हैं. लेकिन एक देश ऐसा है जहां एक भी मस्जिद नहीं है.
दरअसल इस देश का नाम है भूटान. पूरे देश में एक भी मस्जिद मौजूद नहीं है.
इसका कारण यह है कि भूटान में मुसलमानों की आबादी न के बराबर है.
यहां लोग प्रमुख रूप से बौद्ध धर्म का पालन करते हैं. इस देश में हिन्दू भी मौजूद हैं. लेकिन मुसलमान मुट्ठीभर हैं.
यह ज़रूर है कि बमथांग नाम की जगह पर एक प्रेयर रूम मौजूद है, जहां लोग नमाज़ पढ़ सकते हैं. लेकिन मस्जिद नहीं है.
सिर्फ यही नहीं, भूटान में ईसाई भी बहुत कम संख्या में रहते हैं. इसलिए यहां एक भी गिरजाघर भी मौजूद नहीं है.