Images Credit: Meta AI
आज जब मेट्रो स्टेशन पर जाते हैं तो आपको प्लेटफॉर्म पर पीले रंग की टाइल्स दिखती हैं. आपने कभी सोचा है कि ये क्यों होती है? इसका क्या काम है?
मेट्रो स्टेशन पर उबड़-खाबड़ टाइल्स क्यों लगे होते है? चलिए आपको बताते हैं.
मेट्रो स्टेशन पर सीधे और गोल आकार की उबड़-खाबड़ टाइल्स दृष्टिहीन लोगों के लिए लगाई जाती है.
जिनको दिखाई नहीं देता है, वो इन उबड़-खाबड़ टाइल्स की मदद से स्टेशन पर चल सकते हैं.
पीले रंग की गोल टाइल्स का संकेत रुकने का होता है और सीधी टाइल्स का संकेत चलते रहने के लिए होता है.
इस पीले रंग की टाइल्स को टैक्टाइल पाथ कहा जाता है. इसके अलावा भी इन पीले रंग के टाइल्स का इस्तेमाल होता है.
मेट्रो स्टेशन पर कई तरह के केबल, पाइप और वायर होते हैं. वे सभी इन टाइल्स के नीचे से ले जाए जाते हैं.
अगर केबल या पाइप में कोई खराबी आती है तो इन टाइल्स को हटाकर आसानी से ठीक किया जा सकता है.
मेट्रो स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए और भी कई तरह की सुविधाएं होती हैं. लिफ्ट में बटन पर ब्रेल लिपि में लिखा होता है.