नागपंचमी पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी?
आम दिनों में घरों में लंच में रोटी जरूर बनती है. लेकिन कुछ खास तीज-त्योहार पर रोटी क्यों मना है, जानिए.
रोटी बनाने वाला बर्तन यानी कि तवा राहू का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.
शास्त्रों की मानें तो रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला तवा नाग का फन माना जाता है. ऐसे में तवे को नाग पंचमी के दिन चूल्हे पर नहीं रखना चाहिए.
ब्रह्मपुराण के अनुसार ब्रह्मा जी ने सर्पों को नाग पंचमी के दिन पूजे जाने का वरदान दिया था. इसलिए इस दिन नागों की पूजा की जाती है.
नाग पंचमी के दिन रोटी बनाने के अलावा जमीन की खुदाई भी नहीं करनी चाहिए. सिलाई, कढ़ाई की भी मनाही है.
नाग पंचमी के अलावा शरद पूर्णिमा, दिवाली आदि पर भी रोटी बनाने की मनाही होती है.
माना जाता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से राहु-केतु जनित दोष और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.