Image Credit: Bing AI
बजरंगबली के पास अथाह शक्ति थी. लेकिन वो इस शक्ति का इस्तेमाल भगवान राम का आज्ञा के बिना नहीं करते थे.
Image Credit: Bing AI
हनुमान जी ने भगवान राम और लक्ष्मण की जान बचाने के लिए पंचमुखी रूप धारण किया था. चलिए आपको ये पूरी कहानी बताते हैं.
Image Credit: Bing AI
हनुमान जी ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को अहिरावण से बचाने लिए पंचमुखी रूप धारण किया था.
Image Credit: Bing AI
अहिरावण को वरदान था कि जो कोई भी 5 दीपकों को एक साथ बुझा पाएगा, वही उसका वधन कर सकता है.
Image Credit: Bing AI
अहिरावण को मारने के लिए हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया और एक साथ पांचों दीपक बुझा दिए.
Image Credit: Bing AI
हनुमान जी के 5 मुखों में वानर मुख, गरुड़ मुख, वराह मुख, नृसिंह मुख और अश्व मुख थे.
Image Credit: Bing AI
अहिरावण लंकापति रावण का भाई था. जब भगवान राम से युद्ध में रावण हारने लगा तो उसने युद्ध के लिए अपने भाई को बुलाया.
Image Credit: Bing AI
अहिरावण के पास मायावी शक्तियां थीं. इसकी मदद से उसने श्रीराम की पूरी सेना को नींद में सुला दिया.
Image Credit: Bing AI
अहिरावण ने भगवान राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया और उनको लेकर पाताल लोक में चला गया. इसके बाद हनुमान जी ने अहिरावण का वध किया.
Image Credit: Bing AI