मानायताओं के अनुसार, श्री कृष्ण और राधारानी के बीच आध्यात्मिक प्रेम था. इसी वजह से दोनों ने शादी नहीं की थी.
Credit: Getty Images
भगवान कृष्ण ये भी संदेश देना चाहते थे कि प्रेम और विवाह दो अलग-अलग हैं, प्रेम का अर्थ विवाह नहीं होता.
Credit: Getty Images
उनका मानना था कि राधा उनकी आत्मा हैं, ऐसे में क्या कोई अपनी आत्मा से शादी करता है.
Credit: Getty Images
वहीं, ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, भगवान कृष्ण और राधा का विवाह न होने की एक वजह रिश्ते का सही मिलान न होना भी था.
Credit: Getty Images
ऐसा माना जाता है कि राधा का विवाह यशोदा के भाई से होने के कारण वह रिश्ते में भगवान कृष्ण की मामी हो गईं थीं.
Credit: Pexels
वहीं, पौराणिक कहानियों की मानें तो राधा खुद को कृष्ण के लायक नहीं समझती थीं.
Credit: Pexels
वे प्रेम करते हुए भी कृष्ण से शादी न करने के फैसले पर अटल रहीं. यही वजह है कि दोनों ने कभी शादी नहीं की.
Credit: Pexels