लड़कियों की ये आदतें लड़कों को करती हैं इरिटेट

(Photos: Getty)

अकसर लड़किया अपने ब्वॉयफ्रेंड या पति को लेकर शिकायत करती रहती हैं. 

वह बताती रहती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर की कौनसी आदत पसंद नहीं हैं.

लेकिन लड़के भी उनकी कई आदतों से हद से ज्यादा इरिटेट हो जाते हैं.

अगर आपको भी नहीं पता वो आदतें, तो हम बताते हैं उन आदतों के बारे में.

लड़के इस बात के इरिटेट होते कि बाहर पर उनका पार्टनर समय से तैयार ही नहीं हो  पाता है.

शॉपिंग में लड़के चीज पसंद आने पर उसे ले लेते हैं, लेकिन लड़कियां हर चीज के लिए बेहतर ऑप्शन की तलाश में घूमती रहती हैं.

'तुमने फोन क्यों नहीं उठाया?', 'इतनी देर कैसे हो गई?', 'इनती लेट रिप्लाई क्यों दिया?' ऐसे सवाल लड़कों को इरिटेशन से भर देते हैं.

लड़कियां अक्सर खुद के पर्सनल स्पेस की बात करती हैं, लेकिन वे खुद अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस के बारे में भूल जाती है.